शिव शक्ति मानस परिवार द्वारा आयोजित बसंत पंचमी 2 फरवरी को रामायण का कार्यक्रम

शिव शक्ति मानस परिवार द्वारा आयोजित बसंत पंचमी 2 फरवरी को रामायण का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी सदस्य नगर भ्रमण अहिवारा में प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक भगवान रामचंद्र जी की प्रतिमान निकाल कर गाना बजाना करते भ्रमण करते हैं सदस्यों के नाम अनुज साहू संतराम दीवार तिजोरी दीवार लेख राम साहू डबल कुमार धीवर नरेश धीवर तेजराम साहू अन्य सभी भक्तगण समाचार भारद्वाज गिरी गोस्वामी ने दिया.