बालोद में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से पिता-बेटी की मौत, बाइक दो टुकड़ों में बंटी

ससुराल जा रहे थे पिता और 10 साल की मासूम बेटी, मौके पर पिता की मौत; बेटी ने अस्पताल पहुँचने से पहले तोड़ा दम

बालोद में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से पिता-बेटी की मौत, बाइक दो टुकड़ों में बंटी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में पिता और बेटी की जान चली गई। ससुराल जा रहे पिता की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक दो हिस्सों में बंट गई। मौके पर ही पिता की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मासूम बेटी ने अस्पताल पहुँचने से पहले दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बालोद। जिले के संजारी चौकी अंतर्गत अछोली गांव में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक पर सवार पिता और उसकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक बीच सड़क पर ही चकनाचूर हो गई।

मृतकों की पहचान सुरेश नेताम पिता स्वर्गीय कुंजीलाल और उनकी बेटी नैना नेताम, निवासी ग्राम कोड़ेकसा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुरेश नेताम अपनी बेटी को लेकर ससुराल जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (क्रमांक CG 07BT 7329) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

इस टक्कर में सुरेश नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी नैना को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।