नेशनल हाईवे किनारे शिव महापुराण कथा पर अड़चन, प्रशासन ने स्थल बदलने के दिए संकेत
भीड़ और ट्रैफिक अव्यवस्था की आशंका, भिलाई SDM ने पंडाल का निरीक्षण कर आयोजकों से मांगी वैकल्पिक व्यवस्था
भिलाई में 8 फरवरी से प्रस्तावित पंडित युवराज पांडेय की शिव महापुराण कथा आयोजन को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। नेशनल हाईवे के समीप आयोजन स्थल होने और संभावित भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताते हुए प्रशासन ने फिलहाल आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
भिलाई। भिलाई में आयोजित होने वाली प्रसिद्ध कथावाचक पंडित युवराज पांडेय की शिव महापुराण कथा को लेकर प्रशासन और आयोजकों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है। आयोजन स्थल नेशनल हाईवे के बेहद करीब होने के कारण प्रशासन को कथा के दौरान भारी भीड़ उमड़ने और यातायात बाधित होने की आशंका है।
इसी क्रम में शुक्रवार को भिलाई एसडीएम हितेश पिस्दा ने कैंप-1 स्थित तीनदर्शन मंदिर के पास बनाए गए पंडाल का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट रूप से आयोजकों को स्थल परिवर्तन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
एसडीएम हितेश पिस्दा ने कहा कि वर्तमान में पंडित युवराज पांडेय की कथाओं में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जबकि आयोजन स्थल पर तैयार किया गया लगभग 30 हजार वर्गफुट का पंडाल इस भीड़ के लिहाज से अपर्याप्त प्रतीत हो रहा है। इसके अलावा नेशनल हाईवे के ठीक किनारे पंडाल होने और दोनों ओर सर्विस रोड मौजूद रहने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने की प्रबल संभावना है।
वहीं आयोजक सौरभ जायसवाल और उनकी टीम ने प्रशासन को जानकारी दी कि पार्किंग की व्यवस्था कैंप-1 स्थित पुराने बीएसपी ग्राउंड और पंडाल के दूसरी ओर बीएम शाह अस्पताल के सामने मैदान में की गई है। हालांकि प्रशासन इन व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर नहीं आया।
एसडीएम पिस्दा ने कहा कि स्थल से संबंधित निरीक्षण रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी और अंतिम निर्णय वहीं से लिया जाएगा कि आयोजन की अनुमति दी जाए या नहीं।
इधर कथा प्रारंभ होने में अब केवल आठ दिन शेष हैं और पंडाल सहित अधिकांश तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अनुमति नहीं मिलने और स्थल परिवर्तन की स्थिति में आयोजक गंभीर परेशानी में हैं। आयोजकों का कहना है कि इतने कम समय में स्थान बदलना उनके लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
suntimes 