रफी साहब की याद में ‘स्वरांजलि रफी नाइट’ का आयोजन 6 अगस्त को

कला मंदिर सिविक सेंटर में सुरों की शाम, ऑर्केस्ट्रा शाहिद आरिफ ग्रुप करेगा रफी को सुरों की श्रद्धांजलि

रफी साहब की याद में ‘स्वरांजलि रफी नाइट’ का आयोजन 6 अगस्त को

स्वर सम्राट मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर एक बार फिर सुरों की मधुर धुनों से गूंजेगा सिविक सेंटर का कला मंदिर। 6 अगस्त की शाम को "तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे" नामक संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अंचल के लोकप्रिय कलाकार स्व. रफी के अमर गीतों को अपनी आवाज़ में प्रस्तुत करेंगे।

कृष्ण कांत साहू (पत्रकार)

भिलाई। सुरों के बादशाह स्व. मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर इस वर्ष भी ऑर्केस्ट्रा शाहिद आरिफ ग्रुप द्वारा ‘स्वरांजलि रफी नाइट’ का आयोजन किया जा रहा है। यह संगीतमय कार्यक्रम 6 अगस्त को शाम 7 बजे सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में होगा।

इस अवसर पर "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे" थीम पर रफी साहब के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्रुप के डायरेक्टर शाहिद आरिफ ने बताया कि विगत 24 वर्षों से हर वर्ष यह आयोजन रफी साहब की पुण्यतिथि पर किया जाता रहा है।

इस वर्ष भी कार्यक्रम में अंचल के प्रसिद्ध कलाकार जैसे शाहिद आरिफ, रम्भा, सीमा, शाहिन खान, यास्मीन, जानकी रामय्या, सपन भट्टाचार्य तथा ड्रमसेट में दीपंकर दास अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक रिकेश सेन शामिल होंगे और इस दौरान कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा।

शाहिद आरिफ ग्रुप सालभर विविध संगीत कार्यक्रम आयोजित करता है, जिसमें विशेष रूप से छठ पर्व पर छठ मैया के गीतों की प्रस्तुति भी शामिल रहती है। ग्रुप के निदेशक शाहिद आरिफ ने संगीत प्रेमियों से कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर रफी साहब को सुरों की श्रद्धांजलि देने की अपील की है।