अरुणाचल में दर्दनाक हादसा: 1000 फीट खाई में ट्रक गिरा, 21 मजदूरों की जान गई
दुर्गम पहाड़ी रास्ते में हुआ हादसा; खाई में फंसे ट्रक को ढूंढने में सेना को लगे 4 घंटे, अब तक 18 शव बरामद
अरुणाचल प्रदेश के अनजॉ जिले में हयुलियांग-चगलगाम मार्ग पर एक भयावह सड़क दुर्घटना सामने आई है, जहां एक ट्रक 1000 फीट गहरी खाई में उतर गया। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना तब मिली जब एकमात्र जीवित बचे मजदूर ने दो दिनों तक पैदल सफर तय कर आर्मी कैंप पहुंचकर मदद मांगी।
अरुणाचल प्रदेश (ए) | अनजॉ जिले के हयुलियांग क्षेत्र में 8 दिसंबर की रात एक गंभीर सड़क दुर्घटना में एक ट्रक लगभग 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें ड्राइवर और क्लीनर समेत 21 मजदूरों की मौत हो गई। घटना की जानकारी दो दिन बाद तब सामने आई जब एकमात्र जीवित बचे मजदूर ने बड़ी मुश्किलों के बीच खाई से बाहर निकलकर पैदल कई किलोमीटर चलकर सेना के चिपरा GREF कैंप तक पहुंचकर हादसे की सूचना दी।
दुर्गम इलाके में सेना का कड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
जीवित बचे मजदूर द्वारा सूचना दिए जाने के बाद गुरुवार सुबह आर्मी की रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हुईं। घटनास्थल तक पहुंचने में टीमों को 10 घंटे से ज्यादा समय लगा। हयुलियांग-चगलगाम रोड अत्यंत संकरा और खतरनाक है, जिसकी चौड़ाई कई स्थानों पर 10 फीट से भी कम है।
सेना, GREF और NDRF की संयुक्त टीमें रस्सियों की मदद से खाई में उतरीं, जिसमें नीचे पहुंचने में उन्हें करीब 4 घंटे लगे। ट्रक घनी झाड़ियों में फंसा हुआ था, जिस कारण वह ऊपर से दिखाई नहीं दे रहा था और तलाश में अतिरिक्त समय लगा। बचाव दल अब तक 18 शव निकाल चुका है, जिन्हें बेले रोप्स से ऊपर लाया जा रहा है।
हादसे की जगह बेहद एकांत और जोखिम भरा इलाका
दुर्घटना स्थल चगलगाम से लगभग 12 किलोमीटर आगे है और पूरा क्षेत्र घने जंगलों व ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों से घिरा हुआ है। सड़क पर आमतौर पर आवाजाही भी बहुत कम होती है, जिससे घटना की जानकारी मिलने में देरी हुई।
मजदूरों की पहचान के लिए जांच जारी
अनजॉ जिले के ADC हयुलियांग ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए जिला परिषद सदस्यों, ठेकेदारों और चगलगाम के कामगारों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय प्रशासन, मेडिकल टीमें और पुलिस लगातार राहत और पहचान प्रक्रिया में जुटी हैं।
suntimes 