कोहका में समाजसेवा की नई मिसाल, ‘बीरा जी के अंगना’ में विशाल डोम शेड और 100 फीट ध्वज का लोकार्पण

समाजसेवी इंद्रजीत सिंह की पहल से सर्व समाज को मिली बड़ी सौगात, हजारों लोगों की मौजूदगी में हुआ भव्य आयोजन

कोहका में समाजसेवा की नई मिसाल, ‘बीरा जी के अंगना’ में विशाल डोम शेड और 100 फीट ध्वज का लोकार्पण

कोहका क्षेत्र में समाजसेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। समाजसेवी इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सर्व समाज के लिए कई जनहितकारी सुविधाओं को समर्पित किया गया। इस अवसर पर ‘बीरा जी के अंगना’ में नवनिर्मित विशाल डोम शेड का लोकार्पण और 100 फीट ऊंचे गौरवशाली ध्वज का ध्वजारोहण किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को गौरव का अहसास कराया।

भिलाई। कोहका क्षेत्र में समाजसेवा की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल सामने आई है। समाजसेवी इंद्रजीत सिंह द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम ने न केवल जनसुविधाओं के विस्तार को नई दिशा दी, बल्कि सामाजिक एकता का भी मजबूत संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘बीरा जी के अंगना’ परिसर में निर्मित विशाल डोम शेड और 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण रहा।

इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह ने सर्व समाज के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक प्रतिनिधियों और क्षेत्र के प्रमुख लोगों का आत्मीय सम्मान किया। सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता देखने को मिली, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जो सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का जीवंत उदाहरण बने। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्य समाज को जोड़ने और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

आयोजन के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता भी विकास की अनिवार्य शर्त है। इंद्रजीत सिंह की इस जनहितकारी पहल की क्षेत्रवासियों ने मुक्त कंठ से सराहना की और इसे समाजसेवा की प्रेरणादायी मिसाल बताया।