राहुल गांधी माफी मांगें या सबूत दें: सरोज पाण्डेय ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों को बताया झूठा एजेंडा

राहुल गांधी माफी मांगें या सबूत दें: सरोज पाण्डेय ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों को बताया झूठा एजेंडा

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा – लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने की साजिश कर रहे राहुल; चुनाव आयोग को दी गई धमकी बेहद आपत्तिजनक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे न केवल बेबुनियाद और झूठा करार दिया, बल्कि इसे देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने की एक सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा कि यदि राहुल के पास प्रमाण हैं तो शपथ पत्र दें, अन्यथा देश से सार्वजनिक माफी मांगे।

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुनाव आयोग की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। दुर्ग में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह दावा कि भाजपा ने वोट चोरी कर चुनाव जीता, पूरी तरह निराधार और झूठे एजेंडे का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर राहुल न केवल देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को कमजोर कर रहे हैं बल्कि संवैधानिक संस्थाओं का अपमान भी कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि चुनाव आयोग ने राहुल से उनके आरोपों के समर्थन में शपथ पत्र की मांग की है। अगर उनके पास कोई ठोस सबूत है तो वे सामने लाएं, अन्यथा देश की जनता से माफी मांगें।

सरोज पाण्डेय ने राहुल गांधी पर यह भी आरोप लगाया कि जब कांग्रेस को जीत मिलती है तब वे चुनाव आयोग की तारीफ करते हैं, और जब हार होती है तो उस पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को हाल ही में फटकारे जाने की भी याद दिलाई, जब उन्होंने चीन के कब्जे को लेकर गलत बयान दिया था।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने वर्षों तक विपक्ष में रहकर भी कभी ऐसी संस्थाओं पर सवाल नहीं उठाया। आज विपक्ष सिर्फ आलोचना और भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहा है। सरोज पाण्डेय ने राहुल गांधी के उन बयानों को भी अमर्यादित बताया, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों को 'परिणाम भुगतने' की चेतावनी दी थी। उन्होंने भरोसा जताया कि राहुल गांधी के आरोप झूठे साबित होंगे और उनका एजेंडा एक बार फिर देश के सामने बेनकाब होगा।