अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार, पीड़ित ने खेत गिरवी रख जुटाए पैसे

तलाकशुदा महिला ने नशीली चीज खिला बनाएं अश्लील वीडियो

अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार, पीड़ित ने खेत गिरवी रख जुटाए पैसे
  • 3 लाख देने के बाद भी लगातार मांग रही थी पैसे, पुलिस ने दबोचा
  • मोबाइल जब्त, महिला जेल भेजी गई

दुर्ग। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाले ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने एक सुरक्षा गार्ड को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अश्लील वीडियो और फोटो बनाए और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख की मांग करने लगी। पीड़ित द्वारा 3 लाख रुपए देने के बाद भी महिला लगातार दबाव बना रही थी, जिसके बाद थक-हार कर युवक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने एक सुरक्षा गार्ड को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठने वाली तलाकशुदा महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला रजनी यादव (उम्र 35 वर्ष), जो कि मूल रूप से पवई, जिला पन्ना (मध्यप्रदेश) की रहने वाली है, फिलहाल छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी की कॉलोनी में रह रही थी।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित सुरक्षा गार्ड कंपनी द्वारा दिए गए मकान में अकेला रहता था और महिला पड़ोस में रह रही थी। वह अक्सर किसी न किसी बहाने उसके घर आती-जाती थी। इसी दौरान उसने मौका पाकर पीड़ित को नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद उसने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी और 5 लाख रुपये की मांग की।

डर के कारण पीड़ित युवक अपनी नौकरी, मकान और सारा सामान छोड़कर गांव भाग गया। लेकिन महिला बार-बार उसे फोन कर पैसे की मांग करती रही। अंततः युवक ने अपने पिता के खेत को गिरवी रखकर 3 लाख रुपये जुटाए और आरोपी महिला को दे दिए। इसके बाद भी वह बाकी रकम के लिए लगातार दबाव बना रही थी।

परेशान युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 308(2), 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर महिला को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी महिला के खिलाफ थाना जामुल में पहले से ही अपराध क्रमांक 106/2025 के तहत केस दर्ज है। पुलिस ने बताया कि संबंधित अपराधों में उसका चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है।