फर्जी दस्तावेजों के सहारे वर्षों से छुपे थे बांग्लादेशी दंपती, भिलाई से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
नाम बदलकर रह रहे थे सुपेला क्षेत्र में, आधार-पैन कार्ड समेत मतदाता परिचय पत्र व बैंक दस्तावेज बनवाए, इंटरनेट कॉल से बांग्लादेश से संपर्क में रहते थे
छत्तीसगढ़ के भिलाई में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी दंपती को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नाम बदलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए वर्षों से सुपेला क्षेत्र में निवासरत थे। आरोपियों ने पहचान छुपाकर आधार, पैन, बैंक खाते और वोटर आईडी जैसे दस्तावेज तैयार करवाए थे। पूछताछ में उनकी असली पहचान सामने आई, जिसके बाद दोनों को 16 मई को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
भिलाई । राज्य में अवैध अप्रवासियों की धरपकड़ अभियान के तहत एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सुपेला क्षेत्र स्थित कांट्रेक्टर कॉलोनी में वर्षों से फर्जी पहचान के साथ रह रहे एक बांग्लादेशी दंपती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला शाहीदा खातून, जो यहां 'ज्योति' नाम से रह रही थी, एवं उसका पति मोहम्मद रासेल शेख फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय नागरिक के रूप में जीवन व्यतीत कर रहे थे।
जांच में सामने आया कि दोनों वर्ष 2009 में भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए थे और पहचान छुपाने के लिए नवी मुंबई व फिर भिलाई में बस गए। आरोपियों ने फर्जी नाम से आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज तैयार करवाकर उनका दुरुपयोग किया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश के जेलर जिले के निवासी हैं।
एसटीएफ ने उनके पास से कई कूटरचित दस्तावेज बरामद किए हैं। साथ ही, यह भी सामने आया कि वे इंटरनेट कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों से संपर्क में रहते थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि कोलकाता स्थित एक बिचौलिए की मदद से आरोपी अवैध रूप से धन भी ट्रांसफर करते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि दंपती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त विदेशी नागरिक अधिनियम 1946, पासपोर्ट अधिनियम 1967 एवं भारत में प्रवेश अधिनियम 1920 के तहत भी कार्रवाई की गई है।
पूरे अभियान में एसटीएफ प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, निरीक्षक राजेश मिश्रा, विजय यादव, सुपेला थाना प्रभारी सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।