फर्जी फार्मा लाइसेंस पर कर रहा था नशे का धंधा, दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा सौदागर
नशीली दवा और सिरप का जखीरा बरामद
नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस के महाअभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने प्रदीप्ती नगर बंशी बिहार बोरसी से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से नशीली दवाओं का भारी जखीरा बरामद किया है। आरोपी ऑनलाइन प्लेटफार्म से प्रतिबंधित दवाएं मंगाकर अवैध रूप से बेचता था।
दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में 16 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने प्रदीप्ती नगर, बंशी बिहार, बोरसी इलाके में छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई में पुलिस ने वैभव खंडेलवाल (30 वर्ष) पिता गोपाल खंडेलवाल निवासी बंशी बिहार, प्रदीप्ती नगर, पदमनाभपुर दुर्ग को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह “वैभव फार्मास्यूटिकल” नाम से फर्जी लाइसेंस बनाकर बिजनेस-टू-बिजनेस प्लेटफार्म इंडिया मार्ट और अन्य निर्माताओं से प्रतिबंधित नशीली गोलियां और सिरप ऑनलाइन मंगाता था। भुगतान वह ई-अकाउंट के जरिए करता था और फिर इन दवाओं को स्थानीय स्तर पर बेचकर अवैध मुनाफा कमाता था।
पुलिस ने आरोपी के पास से 17,208 नशीली टैबलेट्स, 12 नग सिरप और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। जब्त दवाओं में जेबिस्कन सिरप, पिएंकोप्लस, अल्प्राजोलम, नाइट्रोटेन, निक्टर और नाइट्रेज़पम शामिल हैं। मामले में अपराध क्रमांक 326/2025 धारा 8, 22(ग), 27(क) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है।
आरोपी को 17 सितंबर को गिरफ्तार कर माननीय सीजेएम न्यायालय, दुर्ग में पेश किया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी वैभव खंडेलवाल पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रहा है। उसके खिलाफ मोहन नगर थाने में वर्ष 2022 और 2023 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वर्ष 2017 और 2019 में भी विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किए गए थे।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि वह छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी नशे की सप्लाई करता था।
suntimes 