12th Commerce ke Baad Kya Kare: जानिए कौन से कोर्सेज के विकल्प हैं
साइंस के बाद कॉमर्स ही छात्रों के बीच पहली पसंद होती है। देश में हर साल लाखों छात्र कॉमर्स से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करते हैं। इसके बाद छात्रों के बीच एक सबसे आम सवाल होता है कि अब 12th commerce ke baad kya kare। छात्रों के पास 12वीं कॉमर्स के बाद ढेरों विकल्प मौजूद हैं। कुछ लोकप्रिय विकल्पों में BBA, BCom, BA LLB आदि शामिल हैं।

चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए)
चार्टर्ड एकाउंटेंसी एक ऐसा कोर्स है जिसके ज़रिए कॉमर्स के स्टूडेंट्स CA बनने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए छात्र के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास होनी ज़रूरी है।
कंपनी सचिव (सीएस)
कंपनी सचिव या सीएस भी छात्रों में सीए के बाद सबसे लोकप्रिय कोर्स है। जिसे 12वीं में 50 फीसदी अंक हासिल करने के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी की अपार संभावनाएं खुल जाती है ।
बीकॉम इन अकाउंटिंग एंड कॉमर्स
12वीं के बाद बीकॉम सबसे लोकप्रिय डिग्री है। इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। जिसे किसी भी यूनिवर्सिटी या अन्य शिक्षण संस्थान से किया जा सकता है।
बीबीए एलएलबी (BBA LLB)
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ ऑनर्स, एक स्नातक प्रशासनिक कानून पेशेवर एकीकृत कोर्स है। बीबीए एलएलबी का चयन करने वाले छात्र बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ का अध्ययन करते हैं। कोई भी छात्र जिसने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की हो इस कोर्स के लिए पात्र माना जाता है।
बीसीए (आईटी एंड सॉफ्टवेयर)
बीसीए की डिग्री कम्प्यूटर साइंस या सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक/बीई डिग्री के बराबर मानी जाती है। एक उम्मीदवार जिसने गणित के साथ किसी भी विषय से 12वीं पास की हो वो इसके लिए पात्र माना जाता है लेकिन ये याद रहे कि 12वीं में 45 फीसदी अंक होने ही चाहिए।