"सेवा और समर्पण को सलाम : सेवा शिखर सम्मान से विभूतियों का सम्मान"

खुशी फाउंडेशन और दिशा एजुकेशनल सोसाइटी ने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली हस्तियों को किया सम्मानित

"सेवा और समर्पण को सलाम : सेवा शिखर सम्मान से विभूतियों का सम्मान"

लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में सेवा और समर्पण के भाव को साकार करते हुए ‘सेवा शिखर सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। खुशी फाउंडेशन और दिशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इस गरिमामयी आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई राजनैतिक, शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं।

लखनऊ। सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खुशी फाउंडेशन और दिशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ने शनिवार को सेवा शिखर एवं सेवा गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमतीनगर स्थित सभागार में आयोजित किया गया, जहां विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और यह पहल वास्तव में सराहनीय है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि सम्मान प्राप्त करने के साथ-साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी, पूर्व महानिदेशक - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन ने आयोजकों की लगन और परंपरा के सफल निर्वहन की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में पीएसआई इंडिया की ओर से अहम भूमिका निभाई गई, साथ ही संस्था की ओर से डॉ. संगीता ने संस्था के विविध कार्यों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

सम्मान समारोह में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पत्रकारिता, शिक्षा, कला, व्यवसाय, और खेल जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को ‘सेवा शिखर सम्मान’ से नवाजा गया।

इनमें प्रमुख रूप से संयोगिता सिंह चौहान, आत्म प्रकाश मिश्र, डॉ. संदीप साहू, प्रो. बीना राय, कृतिका त्रिपाठी, राहुल राजन और पॉल स्टेनली शेपर्ड जैसी हस्तियां शामिल रहीं।

वहीं, ‘सेवा गौरव सम्मान’ के अंतर्गत डॉ. इंदु लता, मनीष कुमार पांडेय, प्रवीन कान्त दीक्षित और राजेन्द्र कात्यायन जैसे समाजसेवियों और व्यवसायियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी समां बांधा। पीहू द्विवेदी की गणेश वंदना, गार्गी द्विवेदी का समूह नृत्य और दीपा अवस्थी व अनुभव श्रीवास्तव की प्रस्तुति को खूब सराहा गया।

इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल, खुशी फाउंडेशन और अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परामर्श प्रदान किया। साथ ही, एसबीएल कंपनी द्वारा होम्योपैथिक दवा किट का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में दिशा एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रभात पांडेय ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।