Alto, Wagon R सहित इन Maruti कारों पर भयंकर डिस्काउंट, 61000 रुपये तक की छूट

जून 2023 में मारुति सुजुकी अपनी वैगन आर, सेलेरियो, ऑल्टो, ईको, स्विफ्ट और डिजायर पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Alto, Wagon R सहित इन Maruti कारों पर भयंकर डिस्काउंट, 61000 रुपये तक की छूट

Discount Offers On Maruti Cars: जून 2023 में मारुति सुजुकी अपनी वैगन आर, सेलेरियो, ऑल्टो, ईको, स्विफ्ट और डिजायर पर  डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कंपनी के चुनिंदा मॉडल्स और वेरिएंट्स पर 61,000 रुपये तक के ऑफर हैं। हालांकि, इग्निस, बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल्स पर कोई छूट नहीं है।

Wagon R

जून में मारुति सुजुकी वैगन आर के 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर 61,000 रुपये की छूट दी जा रही है जबकि एएमटी वेरिएंट्स पर 26,000 रुपये तक का ऑफर है. मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजी वेरिएंट्स पर 57,100 रुपये तक की छूट है।

S-Presso
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट्स पर भी 61,000 रुपये की छूट मिल रही है जबकि एएमटी वेरिएंट्स पर 32,000 रुपये की छूट है। एस-प्रेसो सीएनजी वेरिएंट्स पर 52,000 रुपये तक की छूट है।

Celerio
मारुति सुजुकी सेलेरियो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर 61,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है जबकि इसके एएमटी वेरिएंट्स पर 31,000 रुपये और सीएनजी वेरिएंट्स पर 57,000 रुपये की छूट मिल रही है।

Alto K10
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 मैनुअल वेरिएंट्स पर इस महीने (जून 2023) 57,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके एएमटी वेरिएंट्स पर 32,000 रुपये तक की छूट है. कार के सीएनजी वेरिएंट्स पर 47,000 रुपये के ऑफर्स हैं।

Swift और Dzire
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पेट्रोल वेरिएंट्स पर 52,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। स्विफ्ट के सीएनजी वर्जन पर 18,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, Dzire के पेट्रोल वेरिएंट्स (मैनुअल और AMT) पर 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Eeco
मारुति सुजुकी ईको पर 39,000 रुपये तक की छूट मिल रही है जबकि इसके सीएनजी वर्जन पर 37,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है।