राजनांदगांव हिट एंड रन: डोंगरगढ़ पदयात्री और बोर्ड टॉपर महिमा साहू की मौत, तेज़ रफ्तार थार ने छीनी जिंदगी

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की टॉपर और कोंडागांव पोस्ट ऑफिस में पदस्थ महिमा साहू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

  • डोंगरगढ़ दर्शन को जा रही थीं महिमा, परिवार और समाज में शोक की लहर
  • लापरवाह ड्राइविंग व सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

राजनांदगांव ज़िले के सोमनी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह तेज़ रफ्तार थार वाहन ने डोंगरगढ़ पदयात्रा कर रही छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की टॉपर महिमा साहू (भिलाई निवासी) को टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे ने न केवल परिवार बल्कि पूरे शिक्षा जगत और समाज को गहरे सदमे में डाल दिया है।

राजनांदगांव। मंगलवार सुबह डोंगरगढ़ पदयात्रा कर रही भिलाई की होनहार छात्रा और छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं (2023) की टॉपर महिमा साहू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना राजनांदगांव ज़िले के सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर टोला टोल टैक्स के आगे हुई, जहां एक तेज़ रफ्तार थार वाहन ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मारी।

परिजनों के अनुसार महिमा लगातार तीसरे साल अपनी मन्नत पूरी करने बहन और दोस्तों के साथ पदयात्रा पर निकली थीं। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। मौके पर न तो पुलिस पेट्रोलिंग वाहन मौजूद था और न ही एम्बुलेंस, जिससे गुस्से और आक्रोश का माहौल है।

महिमा साहू भिलाई हाउसिंग बोर्ड में रहती थीं। टॉपर बनने के बाद पिछले साल ही उन्हें कोंडागांव पोस्ट ऑफिस में नौकरी मिली थी। उनका सपना था कि वे CGPSC पास कर डिप्टी कलेक्टर बनें।

पढ़ाई में अव्वल और सबकी प्रेरणा रही महिमा के असमय निधन ने परिवार को टूटकर रख दिया। शोकाकुल परिजनों ने कहा – “महिमा हमारे सपनों और उम्मीदों का सहारा थीं।”

हादसे ने एक बार फिर तेज़ रफ्तार वाहनों, लापरवाह ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाज के विभिन्न वर्गों ने शासन-प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।