राजनांदगांव में खेत में काम करते समय किसान पर अजगर ने किया हमला, साथी किसानों की सूझबूझ से बची जान

राजनांदगांव में खेत में काम करते समय किसान पर अजगर ने किया हमला, साथी किसानों की सूझबूझ से बची जान

राजनांदगांव। जिले के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में काम कर रहे एक किसान को एक विशालकाय अजगर ने अपना निशाना बना लिया। घटना शुक्रवार की सुबह की बताई जा रही है, जब किसान खेत में रोज़ की तरह काम कर रहा था। तभी झाड़ियों से निकलकर 14 फीट लंबा अजगर अचानक उस पर टूट पड़ा और उसे अपने फन से जकड़ लिया।  

किसान के शोर मचाने पर पास के खेतों में काम कर रहे दो अन्य किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत और सूझबूझ से उन्होंने अजगर को अलग किया और पीड़ित किसान की जान बचाई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।  

  गांववालों का कहना है कि क्षेत्र में पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोगों ने खेतों और आस-पास के इलाकों में गश्त बढ़ाने और वन्यजीवों पर निगरानी रखने की मांग की है।