शादी समारोह का खाना बना मौत का कारण, 15 वर्षीय बच्ची की मौत, चार की हालत गंभीर
भिलाई में शादी से लौटते वक्त ट्रेन में बिगड़ी तबीयत, रायपुर में चल रहा चार परिजनों का इलाज

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शादी समारोह की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गईं जब समारोह में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के पाँच लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इलाज के दौरान 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि मृतिका की दो बहनें और दो बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका रायपुर में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग भिलाई के रिसाली भाटा स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह में भोजन करने के बाद जब वे ट्रेन से बालोद लौट रहे थे, तभी रास्ते में सभी की तबीयत अचानक खराब होने लगी। उल्टी-दस्त और चक्कर जैसी शिकायतों के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
बताया गया कि सभी पीड़ित बालोद नगर के आमापारा क्षेत्र के निवासी हैं। फिलहाल, खाद्य विषाक्तता (फूड पॉइजनिंग) की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है और समारोह में परोसे गए भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
इस घटना ने न सिर्फ मृतक परिवार को गहरा आघात पहुँचाया है, बल्कि शादी जैसे खुशहाल मौके को भी शोक में बदल दिया है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।