म्यूल अकाउंट के जरिए साइबर ठगी का खुलासा, 12.78 लाख की रकम पकड़ाई, आरोपी गिरफ्तार
समन्वय पोर्टल से मिले इनपुट के बाद सुपेला पुलिस की कार्रवाई, फर्जी लेनदेन का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
दुर्ग-भिलाई।दुर्ग पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए म्यूल अकाउंट के जरिए 12 लाख 78 हजार 997 रुपए की अवैध लेनदेन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से प्राप्त संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी के आधार पर की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुपेला थाना क्षेत्र स्थित जेना स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक खाते में साइबर अपराध से जुड़ी रकम जमा की जा रही है। सूचना के बाद सुपेला थाना पुलिस ने खाते की बारीकी से जांच की, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
जांच में पाया गया कि 16 अक्टूबर 2024 को उक्त खाते में अलग-अलग साइबर ठगी मामलों से संबंधित कुल 12,78,997 रुपए ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर किए गए थे। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि यह खाता म्यूल अकाउंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस ने खाताधारक की पहचान मोहम्मद गुलाम अंसारी (36 वर्ष) निवासी वैशाली नगर, दुर्ग के रूप में की है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने जानबूझकर अपना बैंक खाता साइबर ठगों को उपलब्ध कराया और ठगी की रकम अपने खाते में मंगवाकर आर्थिक लाभ उठाया।
इस मामले में सुपेला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) और 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस ठगी से जुड़े अन्य आरोपियों और पूरे साइबर नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच लगातार जारी है।
suntimes 