लूट के मामले को मोहन नगर पेट्रोलिंग ने 1 घंटे में सुलझाया, आईपीएस बैंकर ने की तारीफ...

लूट के मामले को मोहन नगर पेट्रोलिंग ने 1 घंटे में सुलझाया, आईपीएस बैंकर ने की तारीफ...

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक लूट का मामला सामने आया है। जिसमें मोहन नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की सक्रियता के चलते मामला 1 घंटे में सुलझा लिया गया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई जुपिटर गाड़ी पर्स व मोबाइल को जब्त कर लिया है। सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर ने पेट्रोलिंग टीम की सक्रियता को लेकर पेट्रोलिंग की प्रशंसा की है।


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम आर्य नगर क्षेत्र का रहने वाला महेश चंद्राकर अपने दोस्त के साथ अग्रसेन चौक की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में पैदल जा रहे आरोपी ऋषि यादव ने उसे रोका और उससे मारपीट कर जुपिटर गाड़ी मोबाइल और पर्स छीनकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद प्रार्थी महेश ने मोहन नगर पुलिस को इसकी सूचना दी। तो मोहन नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तत्काल हरकत में आई। प्रार्थी द्वारा बताए हुलिए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ऋषि यादव को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया और लूट का माल बरामद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ऋषि यादव नशे का आदि है उसने पूर्व में भी रेलवे स्टेशन के पास मंदिर के पुजारी की गाड़ी को लूटने का प्रयास किया था। लेकिन आस पास लोगों ईकट्ठा होता देख वह से भाग गया था। साथ ही ऋषि यादव के खिलाफ कोतवाली थाना क्षेत्र में भी अपराध पंजीबद्ध होने की भी जानकारी मिली है फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और आरोपी के खिलाफ अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।