बागडुमर सरपंच और सचिव पर पंच को प्रताड़ित करने का आरोप, मृतक पंच ने सुसाइड नोट में लिखी ये बात...

बागडुमर सरपंच और सचिव पर पंच को प्रताड़ित करने का आरोप, मृतक पंच ने सुसाइड नोट में लिखी ये बात...

दुर्ग। भिलाई 3 क्षेत्र में बरामद एसडीएम कार्यालय परिसर से बरामद हुए शव का पुलिस ने पंचनामा कर लिया है। शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें सरपंच और सचिव के ऊपर मृतक पंच को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। पुरानी भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुरानी भिलाई टीआई मनीष शर्मा के मुताबिक ग्राम बागडूमर निवासी सुखीराम यादव गांव के वार्ड क्रमांक 13 का पंच है। उसका देर रात भिलाई टीम के एसडीएम कार्यालय परिसर के एक पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ शव मिला था। शव का पंचनामा करने पर मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में गांव के सरपंच मदनलाल जांगड़े और सचिव रेखा मालवीय पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि सरपंच और सचिव हितग्राहियों का पैसा और राशन कार्ड आदि के लिए रुपए की मांग कर प्रताड़ित करते थे। फिलहाल पुरानी भिलाई पुलिस मामले में मर्ग कायम कर सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

बता दें की मृतक का एसडीएम कार्यालय भिलाई 3 में धारा 40 के तहत प्रकरण चल रहा था। प्रकरण सरपंच आदि के द्वारा लगाया गया था। जिसमें मृतक पंच के निर्वाचन को शून्य करने को लेकर प्रकरण विचाराधीन था। जिसकी पेशी में वह एसडीएम कार्यालय भिलाई 3 आया हुआ था।