भूलकर भी सीढ़ियों के नीचे न बनवाएं यह चीजें...घर में नहीं रुकेगा पैसा, कई तरह के लगते हैं वास्तु दोष...

लोग अब घर को बहुत सोच समझ कर बनवाते हैं बाबजूद जगह को उपयोग में लाने के चक्कर मे कई गलतियां कर बैठते हैं. ऐसे में कभी भी घर के सीढ़ियों के नीचे इन चीजों को नहीं बनवाना चाहिए. सीढ़ियों के नीचे बाथरूम, किचन, पूजा घर, कूड़ादान, बेसिन नहीं लगाना चाहिए. इससे कई तरह के दोष लगते हैं.
अक्सर ज्यादातर लोग वास्तु के अनुसार अपने घर को डिजाइन करवाते हैं. घर आकर्षक लगे और पूरी जगह का यूज भी हो जाए. इसको लेकर कुछ चीजें गड़बड़ हो जाती हैं और इन्हीं की वजह से वास्तु दोष लग जाता है. जैसे हमें कभी भी भूलकर भी सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए.
घर में लोग जगह को उपयोग करने के चक्कर में लोग अपने सीढ़ी के नीचे शौचालय बनवा लेते हैं. यह भी एक तरह के वास्तु दोष का कारण है. इसके अलावा कुछ लोग अपने घरों में दिवंगत लोगों की तस्वीरें अपने घर में सीढ़ियों के नीचे लगा देते हैं जो कि वास्तु दोष का कारण बनता है.
सीढ़ियों के नीचे लोग कूड़ादान भी रख देते हैं जो बिल्कुल गलत है. इससे आपके पास पैसा नहीं थमेगा, इसलिए कभी भी कूड़ादान सीढ़ियों के नीचे न रखें. सीढ़ियों के नीचे बेसिन नही लगाना चाहिए, ऐसा करने से आपके पास आया पैसा भी चला जायेगा. कहा जाता है कि सीढ़ियों के नीचे खाली व अस्थिर जगह होती है. यहां पर आप पूजा घर भी न बनवाएं. सीढ़ियों के नीचे पूजा घर या किचन नहीं बनवाएं. इससे भी वास्तु दोष लगता है. इसलिए कभी भी पूजा घर या किचन न बनवाएं.