बीजापुर के जंगलों में मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर: INSAS, SLR समेत हथियार बरामद; फोर्स का सर्च ऑपरेशन जारी
पुख्ता इनपुट पर सुरक्षाबलों ने किया घेराव, नक्सलियों ने की फायरिंग तो जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब; इलाके में अब भी सतर्क तैनाती

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार शाम सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की। पुख्ता सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में 4 नक्सली मारे गए हैं। मौके से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं, जबकि इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
जगदलपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार शाम को हुए एनकाउंटर में जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। घटनास्थल से INSAS और SLR जैसे घातक हथियारों के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के घने जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सटीक जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जैसे ही जवान नक्सलियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, वहां से फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस ने सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ की सटीक लोकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह बताया गया है कि ऑपरेशन गुप्त सूचना पर आधारित था और इसे रणनीतिक ढंग से अंजाम दिया गया।
इससे पहले 18 जुलाई को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में भी जवानों ने एक बड़े ऑपरेशन में 6 नक्सलियों को मार गिराया था। उस दौरान भी नक्सलियों के पास से AK-47, SLR जैसे हथियार बरामद हुए थे।
बारिश के मौसम के बावजूद ‘ऑपरेशन मानसून’ के तहत सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। लगातार हो रही सफलताएं इस बात का संकेत हैं कि नक्सलियों की पकड़ अब कमजोर हो रही है और सुरक्षाबल उन पर निर्णायक बढ़त बना रहे हैं।