मनरेगा और धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का चक्काजाम आज: रायपुर-बिलासपुर-जगदलपुर हाईवे होंगे प्रभावित
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’, प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर धरना-प्रदर्शन
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मनरेगा और धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस आज 30 जनवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित इस आंदोलन के तहत जिले-जिले में धरना-प्रदर्शन के साथ ही प्रमुख मार्गों पर सांकेतिक चक्काजाम किया जाएगा। कांग्रेस के इस प्रदर्शन से रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर और रायगढ़ जैसे प्रमुख शहरों में यातायात प्रभावित होने की संभावना है।
हर ब्लॉक में प्रदर्शन, हाईवे पर प्रतीकात्मक जाम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रत्येक जिले और ब्लॉक में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर सांकेतिक चक्काजाम भी किया जाएगा। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर मनरेगा कानून में बदलाव और मजदूर-किसान विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया है।
यहां-यहां होगा चक्काजाम और धरना
जगदलपुर: रायपुर-ओडिशा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम।
दुर्ग: अंडा चौक, बजरंग चौक सेलूद, उमदा रोड भिलाई-3, बस स्टैंड अहिवारा, जामुल, बाजार चौक बोरी और स्टेशन चौक कुम्हारी में जाम।
बिलासपुर: नेहरू चौक, सीपत चौक, गांधी चौक और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में धरना के बाद सांकेतिक चक्काजाम।
रायपुर: चारों विधानसभा क्षेत्रों में धरना-प्रदर्शन के बाद फाफाडीह, धरसींवा और गुढ़ियारी क्षेत्र में चक्काजाम।
ब्लॉक स्तर पर तैयारी, संगठन को किया गया सक्रिय
बिलासपुर जिले के तोरवा सहित सभी ब्लॉकों में आंदोलन को लेकर ब्लॉकवार प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में तोरवा के बोल बम चौक में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, ब्लॉक प्रभारी महेश दुबे और शिबली खान उपस्थित रहे।
वार्ड और बूथ स्तर पर मजबूती पर जोर
बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। नेताओं ने कहा कि संगठन की वास्तविक ताकत बूथ और वार्ड स्तर के कार्यकर्ता होते हैं। ब्लॉक-2 के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों के पदाधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
31 जनवरी से जिला स्तरीय धरना, फरवरी में विधानसभा घेराव
कांग्रेस ने घोषणा की है कि ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला मुख्यालयों में कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 7 फरवरी के बाद विधानसभा घेराव की रणनीति भी तय की गई है। इस तरह कांग्रेस का आंदोलन फरवरी माह में भी जारी रहेगा।
सरकार विरोधी हर मुद्दे पर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस: सिद्धांशु मिश्रा
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि बैठक में केवल संगठनात्मक विषयों पर ही नहीं, बल्कि सरकार विरोधी ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मौजूदा नीतियों से मजदूर, किसान और युवा वर्ग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है। कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन के जरिए जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरती रहेगी।
suntimes 