छात्राओं से दुर्व्यवहार का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार: फरारी के दौरान DEO ने कर दी थी बहाली
योगा क्लास के दौरान छात्राओं से अश्लील हरकतें करने वाला शिक्षक एक माह से था फरार, कलेक्टर की सख्ती के बाद पुलिस ने दबोचा

बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोप में फरार चल रहे एक शिक्षक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी तब हुई जब आरोपी शिक्षक को एक दिन पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बहाल कर दिया गया था। कलेक्टर संजय अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की।
बिलासपुर. बिलासपुर ज़िले के तखतपुर थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक शाला खुड़ियाडीह में पदस्थ सहायक शिक्षक अशोक कुमार कुर्रे के खिलाफ छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के आरोप लंबे समय से सामने आ रहे थे।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक योगा के दौरान उनके साथ बैड टच और अनुचित व्यवहार करता था। परिजनों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने जांच कराई और आरोपों की पुष्टि के बाद 25 फरवरी को शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। साथ ही थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए।
हालांकि, शिक्षक के राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। लगभग दो महीने की चुप्पी के बाद 21 अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई, मगर आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
स्थिति तब और विस्फोटक हो गई जब 15 मई को फरार शिक्षक को डीईओ ने बहाल कर दिया। इस निर्णय पर सवाल उठने लगे और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कड़ी नाराजगी जताई और तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
गुरुवार को जब आरोपी शिक्षक जमानत के लिए कोर्ट पहुंचा, तो पुलिस को सूचना मिली और कलेक्ट्रेट के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।