प्री-मानसून ने दी छत्तीसगढ़ को ठंडी राहत, रायपुर-दुर्ग भींगे; 7 दिन तक बारिश का अलर्ट

बस्तर में भारी बारिश की आशंका, बीजापुर में 90 मिमी तक पानी बरसा; बिजली गिरने और जलभराव को लेकर चेतावनी जारी

प्री-मानसून ने दी छत्तीसगढ़ को ठंडी राहत, रायपुर-दुर्ग भींगे; 7 दिन तक बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ की तपती धरती पर आखिरकार बारिश की बूंदों ने राहत की चादर बिछा दी है। प्री-मानसून की पहली दस्तक ने रायपुर, दुर्ग और भिलाई जैसे शहरों को भीगो दिया है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले 7 दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार की सुबह एक नई उम्मीद लेकर आई। गर्मी से झुलस रहे लोगों के लिए यह दिन राहतभरा साबित हुआ, जब आसमान से राहत की फुहारें बरसीं। रायपुर, दुर्ग और भिलाई में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिसने मौसम को एकदम बदल दिया।

मौसम विभाग ने चेताया है:
प्रदेश में अगले सात दिनों तक प्री-मानसून सक्रिय रहेगा। गरज-चमक, तेज हवाएं और कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। बस्तर संभाग में भारी वर्षा (80-90 मिमी) का अनुमान जताया गया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और दैनिक जीवन पर असर पड़ सकता है।

तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहावना:

गर्मी का कहर अब कुछ कम होता नजर आ रहा है। बारिश के चलते तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को रायगढ़ में सबसे अधिक 35.1°C और दुर्ग व जगदलपुर में न्यूनतम 22.6°C तापमान रहा। अब तक झुलसा रही गर्मी, अब भीनी-भीनी ठंडक में बदल रही है।

भिलाई में बादलों की परत, सड़कों पर सन्नाटा:

भिलाई में सुबह से ही हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही बनी हुई है। ठंडी हवा के झोंकों ने शहर की फिजा बदल दी है। आम जनजीवन थोड़ा धीमा जरूर पड़ा है, लेकिन राहत का यह अहसास हर चेहरे पर झलक रहा है।

सबसे अधिक बारिश कहां हुई?

बीते 24 घंटों में बीजापुर में सबसे ज्यादा 90 मिमी और बस्तर में 81 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह दर्शाता है कि प्री-मानसून ने सबसे पहले दक्षिण छत्तीसगढ़ को अपनी चपेट में लिया है।

 लोगों को क्या करना चाहिए?

  • खुले में न निकलें जब बिजली गरजने लगे

  • पेड़ों या टावरों के नीचे खड़े होने से बचें

  • जरूरी हो तो ही बाहर निकलें, वाहन सावधानी से चलाएं

प्री-मानसून की ये शुरुआत न सिर्फ गर्मी से राहत है, बल्कि किसान, पर्यावरण प्रेमियों और आम जनता के लिए एक उम्मीद की बौछार भी है। आने वाले दिनों में बारिश और तेज़ हो सकती है—तो छतरी संभालिए और मौसम का लुत्फ सावधानी से उठाइए।