विधायक रिकेश सेन की पहल पर वैशाली नगर विधानसभा को मिले 9.11 करोड़ के विकास कार्य, वार्डों में छाई खुशी
राज्य सरकार ने 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत किए विकास कार्य, सड़कों के उन्नयन से लेकर वृक्षारोपण और मियावाकी प्लांटेशन तक शामिल

भिलाई । वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार ने 9 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दी है। यह स्वीकृति विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर दी गई है, जिन्होंने इसके लिए नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया।
वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में सड़क डामरीकरण, वृक्षारोपण, पाथवे निर्माण और सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों के लिए 15वें वित्त आयोग के मिलियन प्लस सिटी योजना के तहत कुल 9 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा स्वीकृत की गई है।
विधायक रिकेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य वैशाली नगर विधानसभा के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि इस राशि से वार्ड 4, 6, 9, 12, 13, 14, 20, 25, 29 और 36 सहित अनेक वार्डों में डामरीकृत सड़कों का निर्माण और पुरानी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त नेहरू नगर चौक, सुपेला चौक, पावर हाउस चौक और अन्य प्रमुख चौकों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए लेफ्ट फ्री टर्न का निर्माण भी होगा।
जामुल ट्रेचिंग ग्राउंड, इंदु आईटी स्कूल के पीछे और कुरुद एसएलआरएम सेंटर के पास मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण किया जाएगा। वहीं, लिम्हा तालाब के चारों ओर तथा सुंदर नगर, फरीद नगर जैसे क्षेत्रों में पेवर ब्लॉक भी लगाए जाएंगे।
विधायक सेन ने कहा कि यह स्वीकृति न सिर्फ अधोसंरचना को मजबूत करेगी, बल्कि नागरिकों के जीवनस्तर में भी सुधार लाएगी। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि विकास के कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएंगे।