दुर्ग में सनसनी: चन्द्रा मौर्य अंडरब्रिज के पास नाली से बोरी में बंद महिला का शव बरामद
नाली में पड़ी बोरी से बाहर निकला महिला का हाथ, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना सुपेला पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर, हत्या की आशंका
दुर्ग जिले में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चन्द्रा मौर्य अंडरब्रिज के पास नाली में एक बोरी के अंदर बंद अज्ञात महिला का शव मिला। बोरी के बाहर महिला का हाथ दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
भिलाई। सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बोरी को बाहर निकलवाकर जांच की, जिसमें एक अज्ञात महिला का शव पाया गया। प्रारंभिक स्थिति को देखते हुए मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान कर रही है।
सुपेला थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गहन विवेचना जारी है।
suntimes 