राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक 11 जुलाई को, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे अध्यक्षता
सुबह 11:30 बजे अटल नगर स्थित मंत्रालय में होगी बैठक, अहम प्रशासनिक फैसलों की संभावना

छत्तीसगढ़ सरकार की अगली मंत्रिपरिषद बैठक शुक्रवार, 11 जुलाई को आयोजित होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों पर चर्चा की उम्मीद है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को महत्वपूर्ण मंत्रिपरिषद बैठक का आयोजन करने जा रही है। यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में अटल नगर, नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था, बजट प्रावधानों, विकास परियोजनाओं और लोककल्याणकारी योजनाओं को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही, कुछ नीतिगत मसलों पर भी चर्चा होने की संभावना है। मंत्रालय और शासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही बैठक की तैयारियों में जुटे हुए हैं।