रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस आज से: PM मोदी और NSA डोभाल की मौजूदगी में सुरक्षा रणनीतियों पर मंथन

IIM नवा रायपुर में तीन दिवसीय सम्मेलन; पहले दिन 6 घंटे मैराथन बैठकें, पहली बार SP स्तर के अफसरों को भी शामिल किया गया

रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस आज से: PM मोदी और NSA डोभाल की मौजूदगी में सुरक्षा रणनीतियों पर मंथन

देश की आंतरिक सुरक्षा और भविष्य की रणनीतियों पर गहन विमर्श के लिए नवा रायपुर में आज से तीन दिवसीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित देशभर के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी इसमें शामिल होंगे। सम्मेलन में इस बार पहली बार SP रैंक के अफसरों को भी सहभागी बनाया गया है।

रायपुर। नवा रायपुर स्थित IIM कैंपस में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आगाज़ आज दोपहर 2 बजे होगा। राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से होने वाले इस सम्मेलन में देशभर से करीब 600 अधिकारी और वीआईपी शामिल हो रहे हैं।

पहले दिन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार 6 घंटे मैराथन बैठकें होंगी, जिनमें आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और भविष्य की रणनीतियों पर उच्चस्तरीय चर्चा की जाएगी। तेलंगाना के डीजी और एनआईए के डीजी गुरुवार को ही रायपुर पहुंच गए थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी गुरुवार रात विशेष विमान से रायपुर पहुंचे और उन्हें वित्त मंत्री आवास M-11 में ठहराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात रायपुर पहुंचेंगे, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी आज ही शहर में आ जाएंगे। PM को नए स्पीकर हाउस M-1 में ठहराने की व्यवस्था की गई है।

इस बार सम्मेलन की सबसे खास बात यह है कि पहली बार SP रैंक के अधिकारियों के लिए भी सीटें आरक्षित की गई हैं। बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए माना एयरपोर्ट के अराइवल गेट को तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। यात्रियों को गेट-2 से प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं, नवा रायपुर क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सम्मेलन में शामिल होने वाले अधिकारियों का रायपुर पहुंचना जारी है। आवागमन और प्रोटोकॉल प्रबंधन के लिए 400 से अधिक निजी गाड़ियों की बुकिंग की गई है तथा आवश्यकता पड़ने पर महाराष्ट्र से टैक्सियां भी मंगाई गई हैं।