बैंकों में बंपर नौकरियां, IBPS RRB के लिए आवेदन आज से शुरू, नवंबर-दिसंबर में होंगे प्रीलिम्स

बैंकों में बंपर नौकरियां, IBPS RRB के लिए आवेदन आज से शुरू, नवंबर-दिसंबर में होंगे प्रीलिम्स
 बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा अवसर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक (RRB) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. आईबीपीएस की कॉमन रिक्रूटमेट प्रोसेस (IBPS CRP RRB XIV) के माध्यम से ग्रुप ए ऑफिसर स्केल और ग्रुप बी (ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्ती की जाएगी.
आईबीपीएस की ओर से जारी IBPS CRP RRB XIV अधिसूचना के अनुसार, ग्रुप ए ऑफिसर और ग्रुप बी यानी ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पस पदों पर वैकेंसी है. हालांकि अभी वैकेंसी डिटेल नहीं साझा की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर है.   

ऑफिसर स्केल I (असिस्टेंट मैनेजर) : इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 30 साल है. किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री. एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, एनिमल हस्बैंडरी, वेटनरी साइंस, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड कोऑपरेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, लॉ, इकोनॉमिक्स या अकाउंटेंसी में बैचलर डिग्री वालों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ में स्थानीय भाषा और कंप्यूटर की जानकारी जरूरी है. बैंक में दो साल काम का अनुभव भी जरूरी है.
  
ऑफिसर स्केल II जनरल बैंकिंग ऑफिसर(मैनेजर) : इसके लिए उम्र सीमा 21 से 32 साल है. उम्मीदवारों के पास किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. जिसमें न्यूनतम 50% मार्क्स जरूरी हैं. एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, एनिमल हस्बैंडरी, वेटनरी साइंस, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड कोऑपरेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, लॉ, इकोनॉमिक्स या अकाउंटेंसी में बैचलर डिग्री को प्राथमिकता दी जाएगी.    

 
ऑफिसर स्केल II स्पेशलिस्ट ऑफिसर(मैनेजर): इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इसके समकक्ष विषयों में बैचलर डिग्री न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ. ASP, PHP, C++, Java, VB, VC, OCP में सर्टिफिकेट अपेक्षित है. चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए आईसीएआई से सर्टिफाइड एसोसिएट होना चाहिए. जबकि, लॉ ऑफिसर पद के लिए 50 फीसदी अंकों से एलएलबी किया होना चाहिए. डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.    

ऑफिसर स्केल III (सीनियर मैनेजर): किसी भी डिसिप्लिन में 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री. एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, एनिमल हस्बैंडरी, वेटनरी साइंस, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड कोऑपरेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, लॉ, इकोनॉमिक्स या अकाउंटेंसी में बैचलर डिग्री को प्राथमिकता दी जाएगी. बैंक या किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में ऑफिसर के रूप में 5 साल काम का अनुभव. इसके लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है.    

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) : इस पद के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ में लोकल लैंग्वेज आनी चाहिए. कंप्यूटर की वर्किंग नॉलेज भी अपेक्षित है.  

आईबीपीएस ने सीआरपी आरआरबी भर्ती प्रक्रिया में परीक्षाओं की जानकारी दी है, जिनका शेड्यूल इस प्रकार है-
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET)- नवंबर 2025
प्रीलिम्स परीक्षा- नवंबर-दिसंबर 2025
प्रीलिम्स रिजल्ट-जनवरी 2026
मेन्स परीक्षा-फरवरी 2026
ग्रुप ए इंटरव्यू-जनवरी-फरवरी 2026
ऑफिसर (स्केल I, II एवं III)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी (SC/ST/PwBD) उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹175/- (जीएसटी सहित)  

अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹850/- (जीएसटी सहित)
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस)  
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/डीईएसएम (SC/ST/PwBD/ESM/DESM) उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹175/- (जीएसटी सहित)
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹850/- (जीएसटी सहित)