हार की हैट्रिक से इतिहास रचने तक: टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल में
जेमिमा के शतक और हरमनप्रीत की कप्तानी पारी से 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर करारी जीत; वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन-चेज
तीन मैचों की लगातार हार के बाद भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप सफर लगभग खत्म माना जा रहा था, लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया ने वापसी की ऐसी कहानी लिखी जिसे क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। सेमीफाइनल में अपराजेय ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई बल्कि महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए नया अध्याय रचा।
रायपुर/स्पोर्ट्स डेस्क। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने ऐसा कमबैक किया, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की थी। शुरुआती दो मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर दमदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन मैच हार गई। स्थिति ऐसी बन गई कि सेमीफाइनल टिकट भी मुश्किल लग रहा था।
दबाव के बीच टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में शानदार खेल दिखाया। मंधाना और प्रतिका रावल के शतक और जेमिमा की फिफ्टी से भारत ने 340 रन बनाए और मैच 69 रन से जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
ग्रुप का आखिरी मैच बारिश से धुला और सेमीफाइनल में भारत का सामना 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जो टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी थी। पिछले कई सालों से अपराजेय दिख रही ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी चुनौती से कम नहीं था।
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत टोटल खड़ा किया, लेकिन हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने ऐतिहासिक जवाब दिया। जेमिमा ने नाबाद शतक लगाया, जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। यह महिला वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा सफल लक्ष्य पीछा रहा। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 15 मैचों के विजयी अभियान पर ब्रेक लगाया और अपने तीसरे वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली।
दुनिया ने देखा कि कैसे लगातार हार की हैट्रिक के बाद भारतीय महिला टीम ने हिम्मत, धैर्य और टीम स्पिरिट से बाज़ी पलट दी। अब पूरा देश फाइनल में ऐतिहासिक खिताबी जीत की उम्मीद में है।
suntimes 