46 दिन के वर्ल्ड कप में 45 दिन भारत के.....फाइनल भले ही हारे, बैटिंग में विराट-रोहित टॉप पर; शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए

भारत भले ही वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया, लेकिन 46 दिन चले इस टूर्नामेंट में 45 दिन चैंपियन रहा। कुल 11 मैच खेले, इनमें से 10 मैच जीतने वाली टीम इंडिया इकलौती टीम है। इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के विराट कोहली टॉप पर और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर रहे। विराट ने 765 और रोहित ने 597 रन बनाए। शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चला।