बेलतरा तहसील के अंतर्गत बैमा और बाम्हूं धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण
बेलतरा तहसील के अंतर्गत बैमा और बाम्हूं धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण
बिलासपुर।कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार एवं एस डी एम श्रीकांत वर्मा बिलासपुर के निर्देश पर बेलतरा तहसीलदार शशिभूषण सोनी द्वारा बेलतरा तहसील के अंतर्गत बैमा व बाम्हूँ स्थित धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए टोकन , धान के भौतिक सत्यापन , बारदाने की उपलब्धता , उपस्थित किसानों का चिन्हांकन सहित खरीदे गए धान के उठाव की जांच की गई। जिस पर पायी गई खामियों को मौके पर दुरुस्त कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।