महासमुंद में बोलेरो ने 2 बाइक सवारों को कुचला:ओवरटेक के चक्कर में आमने-सामने की भिड़ंत.....

महासमुंद में बोलेरो ने 2 बाइक सवारों को कुचला:ओवरटेक के चक्कर में आमने-सामने की भिड़ंत.....

महासमुंद जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में रविवार रात तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इसमें एक की मौक पर और दूसरे युवक की अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों घर का सामान लेने के लिए बाजार जा रहे थे, तभी ओवरटेक की कोशिश में ये हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, बोलेरो क्रमांक CG06 L 074 रविवार रात करीब 8 बजे सरायपाली से झिलमिला की ओर जा रही थी। इसी दौरान सारंगढ़ जिले के मानिकपुर निवासी बसंत सिदार (42 वर्ष) और गुड़ेली निवासी दूसरा युवक बाइक क्रमांक CG 13 AL 4267 से सामने से आ रहे थे।

बाइक और बुलेरों में आमने-सामने हुई टक्कर

ईवास इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास ओवरटेक करने की कोशिश में बाइक सवारों का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। इस हादसे में बसंत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि उसका शव सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में बिखरा पड़ा था।

रायपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को तत्काल सरायपाली स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया। जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।