जिला स्तरीय कुडो टूर्नामेंट में दमखम दिखाया 350 खिलाड़ियों ने, दुर्ग बना ओवरऑल चैंपियन

1 से 3 अगस्त तक आयोजित प्रतियोगिता में धमधा द्वितीय, पाटन तृतीय स्थान पर; राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए चयनित हुई टीम

जिला स्तरीय कुडो टूर्नामेंट में दमखम दिखाया 350 खिलाड़ियों ने, दुर्ग बना ओवरऑल चैंपियन

दुर्ग जिले में 1 से 3 अगस्त तक आयोजित चौथे जिला स्तरीय कुडो मार्शल आर्ट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बना। एकेडमी 360° ऋषभ नगर में आयोजित इस प्रतियोगिता में दुर्ग, धमधा और पाटन ब्लॉक से आए 350 से अधिक खिलाड़ियों, कोचों और मैनेजरों ने भाग लिया। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में दुर्ग ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

दुर्ग। एकेडमी 360° ऋषभ नगर में 1 से 3 अगस्त तक आयोजित चौथे जिला स्तरीय कुडो मार्शल आर्ट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। इस आयोजन में दुर्ग जिले के तीन ब्लॉकों – दुर्ग, धमधा और पाटन – से 350 से अधिक खिलाड़ियों, कोचों और मैनेजरों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दुर्ग शहर के खिलाड़ियों ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि धमधा ब्लॉक को दूसरा और पाटन ब्लॉक को तीसरा स्थान मिला। इस आयोजन के माध्यम से आगामी राज्य स्तरीय कुडो टूर्नामेंट के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन भी किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुडो एसोसिएशन जिला दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा सिंह रहीं, जबकि विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी आशीष सुराना मंचासीन रहे। अनुराधा सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि हाल ही में दिनांक 30 जून को कुडो एसोसिएशन दुर्ग को छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग से आधिकारिक मान्यता प्राप्त हुई है। इससे अब खिलाड़ियों को शासन द्वारा मिलने वाले सभी लाभ सीधे मिल सकेंगे।

इस अवसर पर संघ की सचिव लीलिमा सोनी एवं कोषाध्यक्ष द्रविड़ यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन के सफल संचालन और खिलाड़ियों की ऊर्जावान भागीदारी ने जिले में मार्शल आर्ट्स के प्रति बढ़ते रुझान को रेखांकित किया।