दिलकश नगमों की यादें...एसएनजी द स्वीट मेलोडीज की प्रस्तुति, पुराने गीतों से सजेगी महफिल 

दिलकश नगमों की यादें...एसएनजी द स्वीट मेलोडीज की प्रस्तुति, पुराने गीतों से सजेगी महफिल 

भिलाई। एसएनजी द स्वीट मेलोडीज की शानदार पुराने गीतों से सजी महफिल में आप सभी का स्वागत है, जिसमें प्रसिद्ध गायक श्री मोहम्मद रफी जी,  किशोर कुमार जी एवं  मुकेश चंद्र माथुर जी के गीतों से महफिल सजेगी लाइव बैंड पर प्रस्तुत सदाबहार गीतों के इस कार्यक्रम का आनंद उठाने एवं कलाकारों का उत्साहवर्धन करने आप सभी अवश्य पधारें।

कार्यक्रम संयोजक के.आर. संतोष  एवं उद्घोषक जयंत भरने के मंच संचालन में प्रस्तुति देने वाले कलाकार हैं । गायक : के आर संतोष ( संयोजक), सपन भट्टाचार्या,  नरेंद्र गहलोत, विनोद गहलोत, चंद्रशेखर देशमुख, हर्षवर्धन चांदेकर, सत्या  पांडेय,  चंद्रशेखर गोखले, लोकेश तिवारी एवं हेमन्त साहू,  गायिका :जयश्री मुसले, दिव्या श्री , लता बर्मन, पॉली  घोष , स्थान :एसएनजी स्कूल ऑडिटोरियम सेक्टर 4 भिलाई छत्तीसगढ़, समय 7:30 बजे शाम तारीख 20/08/ 2023 ( रविवार )  विशेष :वाहन पार्किंग  की  सुविधा स्कूल प्रांगण के अंदर है।