जामुल में युवक पर फायरिंग: कान छूकर निकली गोली, दीवारों पर मिले कई राउंड के निशान

अज्ञात हमलावरों ने पुरानी रंजिश में की गोलीबारी; पुलिस ने बरामद किए खाली खोखे, जांच जारी

जामुल में युवक पर फायरिंग: कान छूकर निकली गोली, दीवारों पर मिले कई राउंड के निशान

भिलाई की इस्पात नगरी के जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को निशाना बनाकर फायरिंग की। गोली युवक के कान को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। मौके से पुलिस को कई खोखे और दीवारों पर गोलियों के स्पष्ट निशान मिले 

इस्पात नगरी भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार 14 नवंबर की रात सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने विकास प्रजापति नाम के युवक को निशाना बनाकर एक के बाद एक गोलियां दागीं। हालांकि फायर मिस हो गया और एक गोली उसके कान को हल्का सा छूकर निकल गई, जिससे युवक मामूली रूप से घायल हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से खाली खोखे मिले हैं, जबकि आस-पास की दीवारों पर गोलियों के कई निशान स्पष्ट दिखाई दिए, जो इस बात का संकेत हैं कि हमला बेहद नजदीक से और एक से अधिक राउंड में किया गया था।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि वारदात पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है। हालांकि अभी तक मामले में औपचारिक अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में आसपास के CCTV फुटेज और स्थानीय जानकारी की मदद ले रही है।