नवांकुर साहित्य सभा दिल्ली में डॉक्टर शीतलचंद्र शर्मा ने किया काव्य पाठ

भिलाई। नवांकुर साहित्य सभा की ओर से दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के गीतांजलि सभागार में शनिवार को कवि सम्मेलन एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसपी शिक्षा विभाग के संस्कृत व्याख्याता डॉ शीतलचंद्र शर्मा नेअपनी चयनित कविता का पाठ किया। आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतो से आए कवियों ने हिस्सा लिया ,उनमें प्रमुख रूप से अश्वनी कुमार राघव ,अनंत सप्रे, सुरभि रावत ,मोहित नेगी, सुप्रिया सिंह, दीपा डिंगोलिया, अखंड प्रकाश, अरुण कुमार, वेद भारती ,कुसुम सिंघल ,श्रेयांश गुप्ता ,मंडीदीप कौर, प्रीती टुटेजा, सत्यनारायण साहू ,सीमा शर्मा आदि की रचनाओं का चयन कर उसे पुस्तक रूप में प्रकाशित किया। कविताओं का चयन देश के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ बालस्वरूप राही ,लक्ष्मीशंकर बाजपेई ,नरेश शांडिल्य और अशोक कश्यप ने किया। संचालन शंकर सौम्य और प्रबंधन मृणालिनी पनेसर ने किया। सभी रचनाकारों का प्रमाण पत्र अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।