भिलाई में पारिवारिक विवाद ने ली जान, युवक ने फेसबुक पोस्ट के बाद की आत्महत्या

शादीशुदा युवक का दूसरी महिला से संबंध बना तनाव की वजह, पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम

भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने फेसबुक पर पोस्ट और चैट शेयर कर पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया।

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक कुछ समय पहले किसी अन्य महिला के साथ घर से चला गया था। बाद में जब वह वापस लौटा, तो पत्नी से उसका विवाद हो गया। इसी दौरान पत्नी द्वारा खरी-खोटी सुनाए जाने से आहत होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक लिंक साझा किया, जिसमें पत्नी के साथ हुई चैटिंग के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए गए थे। पोस्ट में युवक ने दावा किया कि उसकी पत्नी पर तंत्र विद्या का साया है और इसी कारण पारिवारिक जीवन में लगातार तनाव बना हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट, चैट और पारिवारिक विवाद के पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने में जुटी हुई है और परिजनों व संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।