नारायणपुर को विकास की ऐतिहासिक सौगात: 361 करोड़ के कार्यों के साथ मुख्यमंत्री साय का दो दिवसीय दौरा
अबूझमाड़ से मुख्यालय तक विकास, संस्कृति और विश्वास का संदेश लेकर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
रायपुर। अबूझमाड़ अंचल सहित पूरे नारायणपुर जिले के लिए आगामी दो दिन विकास के नए अध्याय की शुरुआत करने वाले हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 30 और 31 जनवरी को जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 361 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित और प्रस्तावित विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। सड़क, अधोसंरचना, जनसुविधा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े ये कार्य जिले के दूरस्थ और अति संवेदनशील इलाकों तक विकास की पहुंच को मजबूत करेंगे।
आदिवासी संस्कृति से संवाद की शुरुआत
मुख्यमंत्री 30 जनवरी को दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से तहसील हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे गढ़बेंगाल घोटूल जाकर पद्मश्री सम्मानित हेमचंद मांझी, पद्मश्री पंडीराम मंडावी, श्री बुटलुराम माटरा सहित समाज प्रमुखों से भेंट करेंगे। यह संवाद आदिवासी परंपराओं, संस्कृति और सामाजिक सहभागिता के सम्मान की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री बस सेवा से करेंगे कुरूषनार का सफर
मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर शुरू की गई मुख्यमंत्री बस सेवा इस दौरे का प्रमुख आकर्षण रहेगी। मुख्यमंत्री इसी बस से यात्रा करते हुए ग्राम कुरूषनार पहुंचेंगे। यहां वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान का निरीक्षण करेंगे, स्कूल में बच्चों से संवाद करेंगे तथा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि वितरण करेंगे। यह कार्यक्रम योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखने का सशक्त उदाहरण होगा।
शांत सरोवर में पर्यटन गतिविधियों का शुभारंभ
कुरूषनार से मुख्यमंत्री शांत सरोवर (बिजली) पहुंचेंगे, जहां बोटिंग और कायाकिंग का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही बाइकर्स इवेंट में शामिल होकर वे जिले में पर्यटन और युवाओं की सहभागिता को बढ़ावा देने का संदेश देंगे।
हाईस्कूल नारायणपुर में जिला स्तरीय आयोजन
मुख्यमंत्री हाईस्कूल नारायणपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यहां बस्तर पंडुम का जिला स्तरीय आयोजन, विभिन्न परियोजनाओं के अनुबंध, हितग्राहियों को सामग्री वितरण, मलखंभ प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का उद्बोधन तथा आकर्षक ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा।
आईटीबीपी जवानों से भेंट, रात्रि भोज में सहभागिता
सायंकाल मुख्यमंत्री आईटीबीपी बटालियन, जेलबाड़ी गंराजी पहुंचकर जवानों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे। इसके बाद वे विश्रामगृह में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। रात्रि विश्राम नारायणपुर में रहेगा।
31 जनवरी को पीस हाफ मैराथन का फ्लैग-ऑफ
31 जनवरी की सुबह मुख्यमंत्री अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के अंतर्गत जुंबा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात 6.30 बजे मैराथन को फ्लैग-ऑफ करेंगे।
मैराथन के बाद वे रामकृष्ण आश्रम पहुंचकर बच्चों के साथ नाश्ता करेंगे और फिर हाईस्कूल ग्राउंड हेलीपैड से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
विकास, विश्वास और पहचान की ओर बढ़ता नारायणपुर
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का यह दौरा नारायणपुर जिले के लिए विकास कार्यों की सौगात, दूरस्थ अंचलों तक शासन की सीधी पहुंच और सांस्कृतिक-सामाजिक पहचान को मजबूती देने वाला माना जा रहा है। अबूझमाड़ जैसे अति दूरस्थ क्षेत्र में मुख्यमंत्री की उपस्थिति से जिले में विकास को लेकर नई उम्मीद और विश्वास का संचार हुआ है।
suntimes 