रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित 18 जगहों पर एक साथ दबिश; महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल डिवाइस जब्त, जांच जारी

रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित 18 जगहों पर एक साथ दबिश; महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल डिवाइस जब्त, जांच जारी

रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित 18 जगहों पर एक साथ दबिश; महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल डिवाइस जब्त, जांच जारी

छत्तीसगढ़ में आज सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (EOW) ने शराब तथा DMF घोटाले से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और कोंडागांव समेत प्रदेश के 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। टीमों ने पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास और उनसे जुड़े परिसरों पर दबिश देकर कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त किए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत ACB–EOW ने सुबह तड़के व्यापक कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे संयुक्त टीमों ने रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोंडागांव सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में 18 स्थानों पर एक साथ छापे मारे। यह कार्रवाई शराब घोटाले और जिला खनिज निधि (DMF) से जुड़े कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में की जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान टीमों ने कई अहम दस्तावेज़, लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड, कम्प्यूटर सिस्टम और अन्य डिजिटल उपकरण अपने कब्जे में लिए हैं। इन सामग्री की जांच की जा रही है, जिससे बड़े वित्तीय नेटवर्क और कनेक्शन सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के घर और उनसे जुड़े कई परिसरों पर दबिश दी गई है। वहीं भिलाई से मिली जानकारी के मुताबिक EOW की एक टीम सुबह करीब 5 बजे आईएएस निरंजन दास के बेटे के घर पहुंची। छह वाहनों में आए अधिकारी यहां तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी में यह जांच शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।

अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ भी जारी है। एसीबी–ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई को प्रदेश में अब तक की बड़ी रेड माना जा रहा है, जिसके परिणाम आने वाले समय में सामने आ सकते हैं।