भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा: HR एग्जीक्यूटिव साक्षी की ट्रेलर की चपेट में आकर मौत
बीमार मां को देखने मायके आ रही थी, पिता गंभीर घायल; शादी को मात्र 9 महीने हुए थे, ट्रेलर चालक फरार
भिलाई के पावर हाउस ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में राजनांदगांव की 29 वर्षीय HR एग्जीक्यूटिव साक्षी द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें साक्षी ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
भिलाई। पावर हाउस ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 29 वर्षीय HR एग्जीक्यूटिव साक्षी द्विवेदी की मौत हो गई। साक्षी अपने मायके भिलाई-3 पहुंचने के लिए पिता के साथ बाइक पर आ रही थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद साक्षी सड़क पर गिर पड़ी और ट्रेलर उसे घसीटते हुए आगे निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। हादसे में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, साक्षी सुबह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंची थी, जहां उसके पिता उसे लेने आए थे। दोनों बाइक से घर की ओर निकल रहे थे कि ओवरब्रिज के नीचे यह हादसा हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों ने बताया कि साक्षी की शादी फरवरी 2024 में हुई थी। शादी के बाद भी वह अक्सर मायके आती-जाती थी, क्योंकि उसकी मां कुछ समय से बीमार थीं। शनिवार-रविवार की छुट्टी होने पर वह मां के साथ समय बिताने आती थी। परिवार का कहना है कि इसी उद्देश्य से वह इस बार भी भिलाई आ रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसकी जिंदगी थम गई।
हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। साक्षी के पिता स्वयं को घटना के लिए दोषी मानकर रो रहे हैं और बार-बार कह रहे हैं कि अगर वे स्टेशन न गए होते या रास्ता बदल लेते, तो शायद बेटी बच जाती। परिजन उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सदमे से उबर पाना उनके लिए बेहद कठिन साबित हो रहा है।
यह मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। साक्षी के शव को सुपेला मर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
suntimes 