सुपेला स्थित काली माता मंदिर में चोरी, दान पेटी से डेढ़ से दो लाख रुपए साफ
छह साल बाद खोली गई दान पेटी को बनाया निशाना, सुबह पूजा के समय हुआ खुलासा
सुपेला नेहरू भवन रोड स्थित काली माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी से नकदी चोरी कर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना उस समय सामने आई जब नियमित पूजा-अर्चना के लिए मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे।
भिलाई। सुपेला क्षेत्र के काली माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में रखी दान पेटी को तोड़कर उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि यह दान पेटी बीते छह वर्षों से बंद थी और हाल ही में खोले जाने की तैयारी थी, इसी बीच चोरों ने इसे अपना निशाना बना लिया।
सुबह मंदिर खुलने पर पुजारी ने देखा कि दान पेटी खुली हुई है और उसमें रखी राशि गायब है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार दान पेटी से करीब डेढ़ से दो लाख रुपए की चोरी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मंदिर समिति ने तत्काल सुपेला थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद क्षेत्र के श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
suntimes 