छावनी क्षेत्र में पौधारोपण के साथ हरियाली का संकल्प, निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

आईटीआई परिसर के पास हुआ सामूहिक वृक्षारोपण, मोहल्लेवासियों की सक्रिय भागीदारी, आयुक्त ने विभिन्न शासकीय भूमि का भी लिया जायजा

भिलाई नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने छावनी क्षेत्र स्थित आईटीआई के पास पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया। इस मौके पर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। साथ ही आयुक्त ने निगम स्वामित्व वाली विवादित व व्यावसायिक स्थलों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

भिलाई नगर। निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने जोन-4 के छावनी क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई परिसर के समीप सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस पर्यावरणीय पहल में स्थानीय मोहल्लेवासियों, बुजुर्गों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर वृक्षों को संरक्षित कर बड़ा करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद गिरिजा बंछोर, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, वृक्षमित्र मुकेश पांडेय, भूतपूर्व सैनिक शैलेंद्र गुप्ता, IBC24 की संवाददाता कोमल धनेशर सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

इस अवसर पर आयुक्त ने छावनी मुक्तिधाम तालाब उद्यान का निरीक्षण किया और वहां ग्रास कटिंग व आगामी पौधारोपण कार्य के लिए उद्यान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त आयुक्त ने सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू के साथ नगर निगम की स्वामित्व वाली प्रमुख स्थलों का निरीक्षण भी किया। इसमें वार्ड 44 स्थित लक्ष्मीनारायण वार्ड की पूर्व विवादित देशी मदिरा दुकान की भूमि, वार्ड 51 के शहीद वीर नारायण सिंह नगर स्थित मेसर्स स्टील ट्रेडिंग कंपनी (धरम कांटा), जीई रोड पर स्थित आईएमआई हॉस्पिटल से जुड़ी भूमि शामिल रही। निरीक्षण के दौरान इन स्थलों के शासकीय उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए।