पटरीपार डूबा, जिम्मेदार बीएसपी! निगम कमिश्नर ने थमाया नोटिस
भिलाई में मूसलाधार बारिश के बाद नालों में जलकुंभी से जलभराव, निगम आयुक्त ने बीएसपी की लापरवाही को बताया वजह, जल्द सुधार नहीं करने पर एफआईआर की चेतावनी
बीते सप्ताह भिलाई में हुई भारी बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। कई इलाकों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निगम ने इस आपदा के लिए बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए नोटिस जारी किया है, जिसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि समय पर व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भिलाई। भिलाई में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के पटरीपार इलाकों को जलमग्न कर दिया। सेक्टर-6, कोसानगर, गांधीनगर, बौद्ध भूमि, प्रियदर्शनी परिसर और विनोबा नगर जैसे क्षेत्रों में नालों के ओवरफ्लो होने से पानी घरों तक पहुंच गया। जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस स्थिति के लिए नगर निगम आयुक्त राजीव पांडे ने सीधे तौर पर बीएसपी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। आयुक्त ने बीएसपी को भेजे गए नोटिस में लिखा है कि बारिश से पहले टाउनशिप क्षेत्र के नालों की समुचित सफाई नहीं कराई गई। इन नालों में जमी जलकुंभी बारिश के साथ बहकर निगम क्षेत्र के मुख्य नालों में फंस गई, जिससे पानी का प्रवाह बाधित हुआ और कई बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई।
आयुक्त ने अपने नोटिस में यह भी कहा कि बीएसपी की इस लापरवाही से न केवल शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी, बल्कि प्रशासन की साख को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बीएसपी प्रबंधन जल्द ही जरूरी सुधारात्मक कदम नहीं उठाता तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बताया गया है कि बरसात से पहले 15 जून तक जलकुंभी की सफाई कराई जानी थी, लेकिन बीएसपी के नगर सेवाएं प्रबंधन ने यह कार्य अधूरा छोड़ दिया। इसके चलते जलकुंभी का बहाव नगर निगम के क्षेत्रों तक पहुंचा और नालों में अड़चन पैदा हो गई।
जलभराव से उत्पन्न संकट को देखते हुए महापौर नीरज पाल ने आपात बैठक बुलाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्हीं के आदेश पर निगम आयुक्त ने बीएसपी को यह नोटिस जारी किया।