निगम कमिश्नर के खिलाफ ढोल बजाकर जताया विरोध, पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद निगम कमिश्नर के रवैए से नाराज़, जताया विरोध
भिलाई में नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षदों ने मिलकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सोमवार को विरोध का तरीका और भी खास रहा, जब पार्षदों ने ढोल बजाकर निगम कमिश्नर को "जागृत" करने की कोशिश की। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए और कमिश्नर पर तानाशाही के आरोप लगाए।
भिलाई। भिलाई नगर निगम कार्यालय के समक्ष सोमवार को सियासी गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई जब शहर सरकार के भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद ढोल-नगाड़ों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि निगम कमिश्नर उनकी बात नहीं सुन रहे और एक तानाशाही शैली में काम कर रहे हैं।
धरने में समर्थन देने पहुँचे भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कमिश्नर के रवैये की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन में पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं हो रही और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है।
इससे पहले पार्षद सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर चुके हैं और कमिश्नर को गुलाब फूल भी भेंट कर चुके हैं। लेकिन जब कोई असर नहीं हुआ, तो सोमवार को उन्होंने ढोल बजाकर विरोध जताया।
निगम कार्यालय के मुख्य गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन हुआ, जिसकी सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। धरना अब भी जारी है और पार्षदों ने चेतावनी दी है कि जब तक निगम प्रशासन का रवैया नहीं बदलता, विरोध इसी तरह चलता रहेगा।