खास समाचार : प्रार्थना सभा में विरोध के खिलाफ ईसाई समाज थाने पहुँचा, एफआईआर की मांग पर अड़े

कैलाश नगर चर्च में बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बाद भड़का मामला, जामुल थाना में जमा हुए ईसाई समाज के लोग, रिपोर्ट दर्ज होने तक न हटने की चेतावनी

जामुल थाना क्षेत्र में धार्मिक विवाद ने तूल पकड़ लिया है। कैलाश नगर स्थित चर्च में बजरंग दल द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद ईसाई समाज के लोगों ने थाने पहुँचकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और एफआईआर की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। समाज के लोगों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे थाने से नहीं हटेंगे।

जामुल। आज जामुल थाना परिसर में उस समय हलचल मच गई जब कैलाश नगर क्षेत्र के चर्च से जुड़े ईसाई समाज के लगभग 40–50 लोग वहाँ एकत्रित हो गए। पादरी मोसेस लोशन के नेतृत्व में आए समाज के लोगों ने बीते दिनों प्रार्थना सभा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर आपत्ति जताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

ईसाई समाज का आरोप है कि यह विरोध प्रदर्शन उनकी धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप है और इससे समाज में तनाव की स्थिति बनी है। थाने में दिए गए लिखित आवेदन में उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए बताया कि प्रार्थना सभाओं को बार-बार बाधित किया जा रहा है।

थाने में प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए स्पष्ट कहा कि "जब तक रिपोर्ट नहीं, तब तक वापसी नहीं" का रुख अपनाया जाएगा। थाना प्रभारी द्वारा समझाइश देने के बावजूद प्रदर्शनकारी एफआईआर दर्ज होने तक थाने में डटे रहने की बात पर अड़े रहे।

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। विवाद को शांतिपूर्वक सुलझाने और सभी पक्षों की बात सुनकर निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।