दुर्ग में सड़क सुरक्षा को लेकर अहम पहल: हाईवे पर डिवाइडर और क्रश बैरियर लगाने की प्रक्रिया शुरू

नेहरू नगर चौक से कुम्हारी टोल प्लाजा तक यातायात सुधार की दिशा में बड़ा कदम, NH विभाग ने दिल्ली भेजा प्रस्ताव

दुर्ग जिले में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में रखे गए एजेंडा बिंदुओं पर अब अमल शुरू हो चुका है। नेशनल हाईवे और सर्विस रोड के बीच दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्रश बैरियर, कंक्रीट डिवाइडर और लेफ्ट टर्न जैसे कई सुधार कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है।

दुर्ग। जिले की यातायात पुलिस ने नेशनल हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में रखे गए महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर अब कार्रवाई शुरू हो चुकी है। नेहरू नगर चौक से कुम्हारी टोल प्लाजा तक के हिस्से में नेशनल हाईवे और सर्विस रोड के बीच क्रश बैरियर लगाए जाने का प्रस्ताव NH (PWD) विभाग द्वारा तैयार कर दिल्ली भेजा गया है।

यह पहल इसलिए जरूरी है क्योंकि इस मार्ग में कई स्थानों पर सर्विस रोड और मुख्य सड़क या तो एक ही स्तर पर हैं या कहीं ऊपर-नीचे, जिससे अचानक वाहन प्रवेश कर दुर्घटनाएं बढ़ जाती थीं। क्रश बैरियर लगने से दोनों मार्गों को सुरक्षित तरीके से अलग किया जा सकेगा।

इसी तरह, जिन स्थानों पर ओवरब्रिज के आगे पुराने लोहे के डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो चुके थे, वहां अब कंक्रीट के मजबूत डिवाइडर बनाए जा रहे हैं, ताकि राहगीरों की मनमानी सड़क पार करने की प्रवृत्ति और मवेशियों के आने-जाने से होने वाली दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

सड़क सुरक्षा समिति की सिफारिश पर दुर्ग के कई प्रमुख चौराहों पर ‘लेफ्ट टर्न फ्री ज़ोन’ तैयार किए गए हैं। भिलाई क्षेत्र का भी सर्वेक्षण किया गया है, ताकि वहां भी इस व्यवस्था को लागू किया जा सके। इसके साथ ही नेशनल हाईवे में अवैध कटिंग बंद कर दी गई है, जिससे वाहनों की अवैध एंट्री को रोका जा सके।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इन कार्यों को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में दुर्ग-भिलाई की सड़कें और अधिक सुरक्षित व व्यवस्थित बन सकेंगी।