शिवभक्ति से गूंजेगा टोलाघाट: 28 जुलाई को भव्य कांवड़ यात्रा एवं सांस्कृतिक समारोह
पाटन ओग्गर तालाब से जल लेकर शिवभक्त करेंगे पदयात्रा, टोलाघाट में होगा जलाभिषेक, भजन संध्या में पायल साहू करेंगी सजीव प्रस्तुति
सावन मास की पवित्र बेला में श्रद्धा, समर्पण और शिवआराधना का अनुपम संगम 28 जुलाई को टोलाघाट में साकार होने जा रहा है। बोल बम कांवड़ यात्रा समिति द्वारा आयोजित इस दिव्य यात्रा में हजारों शिवभक्त पाटन के ओग्गर तालाब से जल लेकर भोलेनाथ की जयघोष करते हुए टोलाघाट पहुंचेंगे, जहां जलाभिषेक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भण्डारे का आयोजन किया गया है।
टोलाघाट। सावन मास के दूसरे सोमवार को शिवभक्ति की अलौकिक छटा टोलाघाट में देखने को मिलेगी, जब पाटन क्षेत्र की बोल बम कांवड़ यात्रा समिति द्वारा आयोजित भव्य कांवड़ यात्रा के माध्यम से हजारों शिवभक्त पवित्र जल के साथ बाबा भोलेनाथ के दर्शन हेतु पदयात्रा करेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व संयोजक जितेन्द्र वर्मा कर रहे हैं।
सुबह 9 बजे पाटन के ओग्गर तालाब में शिवलिंग की पूजा-अर्चना के साथ शिवभक्त कांवड़ में जल भरकर “बोल बम” के नारों के साथ टोलाघाट की ओर प्रस्थान करेंगे। यात्रा मार्ग में भक्ति संगीत, भजन और सांस्कृतिक गतिविधियों से श्रद्धालु सराबोर रहेंगे। संयोजक वर्मा ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सेवा और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है।
टोलाघाट पहुंचकर सभी कांवड़िए भगवान महादेव का रुद्राभिषेक करेंगे। प्रसिद्ध भगवताचार्य पं. कृष्ण कुमार तिवारी के सानिध्य में विधिवत पूजा संपन्न होगी। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए महाभण्डारे की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन की विशेष आकर्षण छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय भजन गायिका पायल साहू की प्रस्तुति होगी, जो शिव की महिमा का मधुर गायन करेंगी। पूरे परिसर को भक्ति के रंगों से सजाया जा रहा है।
संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने सभी ग्रामवासियों, युवाओं, सामाजिक संगठनों, माताओं-बहनों से आह्वान किया है कि इस अद्वितीय शिवसंगम में भाग लें और श्रावण मास के पुण्य लाभ प्राप्त करें।