सोने की चमक ने रचा नया इतिहास: पहली बार 95 हजार के पार पहुँचा दाम

24 कैरेट गोल्ड ₹628 बढ़कर ₹95,207 प्रति 10 ग्राम पर, ग्लोबल मंदी, डॉलर की मजबूती और शादियों के सीजन ने बढ़ाई मांग

सोने की चमक ने रचा नया इतिहास: पहली बार 95 हजार के पार पहुँचा दाम

शादी के सीजन, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये के चलते सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 16 अप्रैल को सोना पहली बार ₹95,000 के आंकड़े को पार कर गया। निवेशकों का भरोसा सोने पर मजबूत होता जा रहा है, जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

सोने की कीमतों ने 16 अप्रैल 2025 को नया कीर्तिमान स्थापित किया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 24 कैरेट सोना ₹628 की छलांग के साथ ₹95,207 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले इसका भाव ₹94,579 था। इसके विपरीत चांदी की कीमतों में नरमी दर्ज की गई। एक किलो चांदी ₹936 की गिरावट के साथ ₹95,639 पर आ गई है। जबकि 28 मार्च को चांदी ₹1,00,934 प्रति किलो पर पहुंचकर अपना ऑल टाइम हाई बना चुकी थी।

सोने की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?

अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर: अमेरिका की नई टैरिफ नीति से वैश्विक व्यापार पर असर पड़ रहा है। निवेशक अस्थिरता के इस दौर में सोने को सुरक्षित विकल्प मानते हैं।

मंदी की आशंका: आर्थिक सुस्ती के डर से निवेशक इक्विटी मार्केट से पैसा निकालकर गोल्ड में डाल रहे हैं।

रुपया कमजोर: डॉलर के मुकाबले रुपये में लगभग 4% की गिरावट आई है, जिससे इंपोर्ट महंगा हो गया और सोने की कीमतों पर सीधा असर पड़ा।

शादी सीजन: देशभर में शादी-विवाह की तैयारियों ने भी सोने की डिमांड को तेज कर दिया है। ज्वेलर्स का कहना है कि ऊंची कीमतों के बावजूद लोग खरीदारी में पीछे नहीं हैं।

ग्राहकों का रुझान बरकरार
मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों के आभूषण विक्रेताओं ने बताया कि ऊंचे दामों के बावजूद ग्राहकों में सोने को लेकर उत्साह बना हुआ है। खासकर शादी-ब्याह के मौके पर लोग इसे शुभ निवेश मानते हैं।