खास समाचार : विधायक देवेंद्र यादव का हमला, कहा – जल जीवन मिशन भाजपा सरकार का सबसे बड़ा फेलियर

विधानसभा में जल जीवन मिशन पर जवाबों में विरोधाभास का खुलासा | विधायक बोले – मंत्री के बयान से पलटा विभाग | बिना जल स्रोत के भी पाइप लाइन और टंकी, फिर क्यों हुआ भुगतान?

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने विधानसभा में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों और ठेकेदारों को किए गए भुगतान को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हुए विभागीय जवाब को गलत साबित कर दिया। उन्होंने मंत्री के पूर्व कथन का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ठेकेदारों को बचा रही है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

भिलाई/रायपुर (सन टाइम्स)। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने जल जीवन मिशन योजना को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में गलत जानकारी दी गई है, जबकि मंत्री द्वारा पहले की गई घोषणाएं सार्वजनिक रिकॉर्ड में दर्ज हैं।

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने पूर्व में सदन में यह सवाल उठाया था कि जिन ठेकेदारों ने काम अधूरा छोड़ा है, उन्हें पूरा भुगतान क्यों किया गया? मंत्री ने उस समय स्पष्ट कहा था कि 60-70% से अधिक भुगतान नहीं होगा, खासकर उन क्षेत्रों में जहां जल स्रोत ही मौजूद नहीं है।

लेकिन विभाग द्वारा दिए गए जवाब में यह कहा गया कि ऐसी कोई घोषणा मंत्री द्वारा नहीं की गई है। इस विरोधाभास को उजागर करते हुए यादव ने दस्तावेजों के साथ मंत्री के बयान को पुनः सदन में प्रस्तुत किया, जिससे यह साबित हो गया कि मंत्री ने स्वयं कहा था कि जहां पानी का स्रोत नहीं है, वहां पेमेंट नहीं किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना में ठेकेदारों ने पानी न होने के बावजूद पाइपलाइन, नल और टंकियां लगा दी हैं। सरकार की जांच में भी यह बात सामने आई, लेकिन सिर्फ एक मामले में कार्रवाई हुई, बाकी सभी मामलों को नजरअंदाज कर दिया गया। इससे यह साफ होता है कि सरकार का रवैया ठेकेदारों को बचाने वाला है और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाला है।

यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जल जीवन मिशन को एक घोटाले की तरह चला रही है। जहां लोगों को अब तक पीने का पानी नहीं मिला, वहां सिर्फ कागजों पर विकास दिखाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से किसी भी गांव की प्रगति रिपोर्ट पारदर्शिता से जारी नहीं की गई, और पेयजल संकट अब भी बरकरार है।